छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: 26 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, गर्मी से मिली राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी से परेशान जनता को शुक्रवार की शाम मौसम ने बड़ी राहत दी। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोंडागांव और मनेन्द्रगढ़ जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। देर रात से ही राजधानी का मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है।

तेज अंधड़ और बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस के बाद शाम की बारिश ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है।

मानसून की दस्तक जल्द

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 6 जून को दक्षिण छत्तीसगढ़ के पास तक पहुंच चुका मानसून फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में यह प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। बस्तर संभाग में 10 जून तक मानसून के पहुंचने की पूरी संभावना है।

गौरतलब है कि मानसून की शुरुआत होते ही खेती-किसानी की गतिविधियां भी तेज हो जाती हैं। ऐसे में किसानों को भी इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद है।

लोगों में दिखा उत्साह

शाम को बदले मौसम और बारिश से बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी उत्साहित नजर आए। कई लोग सड़कों पर टहलते देखे गए तो कुछ ने गर्म चाय और पकौड़ों का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर भी रायपुर और अन्य शहरों में हुई बारिश की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *