महासमुंद। बसना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी के मामले में महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जॉन डियर ट्रैक्टर को बरामद किया है। पुलिस की संयुक्त टीम में सायबर सेल और थाना बसना की पुलिस शामिल थी, जिन्होंने आरोपी गतिकृष्ण् साहू और मित्रभानू मेहर को दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गतिकृष्ण् साहू (20 वर्ष) ने चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी किया गया ट्रैक्टर उसने अपने साथी मित्रभानू मेहर (28 वर्ष) को बेच दिया था। दोनों आरोपी ओडिशा के बलांगीर जिले के खपराखोल थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
जांच के दौरान चोरी किए गए जॉन डियर ट्रैक्टर (वाहन संख्या CG06 GR 7634), जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है, पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अभी भी दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।
महासमुंद पुलिस ने कहा है कि इस तरह की संगठित चोरी की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह सफलता पुलिस के सतत प्रयास और सामूहिक कार्यवाही का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी।