तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां शराब के नशे में एक युवक ने अपनी मोटरसायकल को पावर प्लांट की दीवार से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव (उम्र 20 वर्ष) पुत्र गेंदराम यादव, जो खैरझिटी थाना क्षेत्र के निवासी थे, 25 जनवरी 2024 को अपने दो मित्रों देवेन्द्र उर्फ करण यादव और टिकेश्वर दुबे को पीछे बैठाकर मोटरसायकल स्प्लेंडर क्र. CG 04 NF 2030 में सवार होकर तुमगांव के कृपा पावर प्लांट की ओर जा रहे थे। रास्ते में शराब के नशे में धुत होकर अर्जुन ने मोटरसायकल को तेज गति से चलाते हुए लापरवाही से प्लांट की दीवार से टक्कर मार दी।
इस टक्कर में अर्जुन के सिर, दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके साथ सवार देवेन्द्र और टिकेश्वर के भी पैर में चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल तुमगांव के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अर्जुन का स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक अर्जुन यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (गैर इरादतन चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से हुई मौत) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता की लहर फैला दी है। ग्रामीणों ने भी कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका यह एक ज्वलंत उदाहरण है। पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि वे सड़क सुरक्षा का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।