रायपुर। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के खम्हारपाली बेरियर पर 7 जून 2024 को एक ट्रक के पीछे से टकराने के कारण गंभीर दुर्घटना हुई। ट्रक चालक शत्रूघन मांडवी ने बताया कि वे पारादीप से सामान लेकर रायपुर जा रहे थे। लगभग 3:30 बजे जब वे अपने ट्रक (क्रमांक OD 05 AE 5455) को आरटीओ बेरियर पर चेकिंग के लिए लाइन में खड़ा कर चुके थे, तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक (क्रमांक CG 07 CR 8625) ने तेज गति और लापरवाही से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से शत्रूघन के ट्रक के पीछे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से इस हादसे में ट्रक चालक सहित सवार किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद शत्रूघन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।