बसना (महासमुंद)। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में लगे 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफॉर्मर से करीब 180 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस चोरी की घटना से विद्युत विभाग को लगभग 18 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना कब और कैसे हुई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह चोरी 3 से 5 जुलाई 2024 के बीच हुई। ग्राम पिरदा में स्थित ट्रांसफॉर्मर से किसी अज्ञात चोर ने चोरी छुपे ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय किसानों ने विद्युत विभाग को दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
विद्युत विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड शाखा पिरदा के कनिष्ठ यंत्री ने बसना पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग परेशान
यह चोरी न केवल विद्युत विभाग के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।