छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव और कांकेर जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, इन क्षेत्रों में आज तेज वर्षा होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की आशंका बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि मानसून की सक्रियता के कारण पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी लेकिन उमस बनी रहेगी। बारिश के साथ ही गरज-चमक और तेज हवाओं का भी दौर चल सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल और आसपास के इलाकों में भी मानसून सक्रिय हो चुका है। भोपाल, इंदौर, सीहोर और उज्जैन में तेज बारिश और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया है।
प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुसार आवश्यक सावधानियां बरतें, विशेषकर बारिश और तेज हवा के दौरान खुले स्थानों से बचें। साथ ही नदियों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें क्योंकि बारिश से जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
इस बार मानसून का स्वागत तो हो रहा है, लेकिन तेज बारिश से स्थानीय प्रशासन और आम जनता दोनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।