बागबाहरा (छत्तीसगढ़) : नगर के शांति नगर वार्ड में चोरी की एक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर नगद राशि चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति नगर निवासी शुभम साहू (पिता – चमन लाल साहू, उम्र – 28 वर्ष) 2 जुलाई 2025 को अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। इसी दौरान रात करीब 11:00 बजे से लेकर 3 जुलाई की सुबह 6:30 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित शुभम साहू ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने उनकी पत्नी के पर्स में रखी हुई ₹5000 नकद राशि चुरा ली है।
सूचना मिलने पर बागबाहरा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) एवं 305(A) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।