रायपुर। राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र में चोरी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड और शेडार रेसिडेंशियल इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात एक चोर ने न सिर्फ दान पेटी चुराई, बल्कि उसकी जगह एक नई दान पेटी भी रख गया – वो भी ताले के साथ।
सुबह-सुबह जब श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि हमेशा की तरह मंदिर के कोने में रखी पुरानी दान पेटी वहां नहीं है। उसकी जगह एक चमचमाती हुई नई पेटी रखी थी, जिस पर ताला भी जड़ा हुआ था। यह देखकर एक महिला श्रद्धालु ने बाकी लोगों को इसकी सूचना दी।
स्थानीय महिलाओं ने नई पेटी की चाबी तलाशने की कोशिश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसके बाद मंदिर समिति को सूचित किया गया, जिसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस को मिली नई दिशा
पुलिस का कहना है कि यह चोरी का तरीका बेहद अलग है। चोर ने ऐसा लगता है कि पहले से पूरी योजना बनाई थी। उसने दान पेटी को चोरी करने से पहले नई पेटी तैयार की, ताला लगाया और फिर मंदिर में उसी स्थान पर रख दिया। इससे रात में मंदिर के आसपास के लोग किसी भी संदिग्ध हलचल को महसूस नहीं कर सके।
पुलिस को शक है कि नई दान पेटी रखकर चोर दोबारा मंदिर में लौट सकता है और जब उसमें पर्याप्त चढ़ावा जमा हो जाए, तब उसे भी चुराने की मंशा रखता हो। यह भी संभावना है कि वह पहले ही उसमें खास किस्म का ताला लगाकर चाबी अपने पास रख चुका है।
श्रद्धालु हैरान, मंदिर समिति सतर्क
इस घटना से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी हैरान हैं। उनका कहना है कि ऐसी चालाकी से की गई चोरी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। मंदिर समिति ने अब सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
पुलिस जुटी जांच में
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के पुराने चोरों और संदिग्ध गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।