छत्तीसगढ़ में फिर बरसेगा आसमान! सभी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों के 70 से अधिक स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। जशपुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 11 स्थानों पर औसतन 90 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार (11 जुलाई 2025) को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया और सूरजपुर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य 30 जिलों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

तापमान की स्थिति

राज्य में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। दुर्ग में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, राजनांदगांव और दुर्ग में 21.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

सरगुजा में भारी बारिश से हादसा, चार लोग बहे

तेज बारिश के कारण सरगुजा जिले के मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में ढोड़ागांव के रहने वाले चार लोग बह गए, जिनमें मां-बेटा भी शामिल हैं। सभी लोग पुटू (जंगली मशरूम) बीनने गए थे और लौटते समय बाढ़ की चपेट में आ गए।
इस हादसे में एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है।

मानसून ने 19 जून को कवर किया था पूरा प्रदेश

मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून को ही पूरा छत्तीसगढ़ मानसून की जद में आ गया था। तब से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों के आसपास न जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *