रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के पांच जिलों कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद और नारायणपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे के दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात हो सकता है। तापमान की बात करें तो डोंगरगढ़ में सबसे ज्यादा 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि वे आवश्यक सावधानियां बरतें।