बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बागबाहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धर दबोचा।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति स्टेशन के सामने खुले स्थान पर तेज़ धार वाला चाकू लहराते हुए लोगों को डराने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक वास्तव में लोहे का चाकू हाथ में लेकर हवा में लहरा रहा था, जिससे वहां से गुजर रहे लोग डर और असुरक्षा महसूस कर रहे थे।
पुलिस ने सतर्कता से घेराबंदी कर आरोपी को काबू में लिया। युवक की पहचान एस. मनीकांता, पिता एस. गोपाल राव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 28 वर्ष है और वह कोना थाना, बांदर तालुका, मछलीपटनम, जिला कृष्णा, आंध्रप्रदेश का निवासी बताया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू, जिसकी कीमत लगभग ₹250 बताई गई है, ज़ब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और बागबाहरा पुलिस की तत्परता की सराहना की है।