छत्तीसगढ़ से दुबई-सिंगापुर का सफर अब और सुगम

नई दिल्ली/रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और सहमति सामने आईं।

रायपुर से दुबई और सिंगापुर के लिए जल्द सीधी उड़ानें

मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया, खासकर दुबई और सिंगापुर जैसे लोकप्रिय मार्गों पर। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर यात्री संख्या काफी है, जिससे यह व्यावसायिक रूप से भी लाभकारी रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शीघ्र उड़ान संचालन पर सहमति जताई।

रायपुर एयरपोर्ट को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा और बनेगा कार्गो हब

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग भी रखी। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। कृषि, बागवानी और अन्य उत्पादों के परिवहन में इससे बड़ा सुधार आने की संभावना है।

पटना और रांची से होगी हवाई कनेक्टिविटी

रायपुर एयरपोर्ट से झारखंड और बिहार की राजधानी पटना एवं रांची के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने पर भी सहमति मिली है, जिससे यात्रियों को पूर्व भारत से जोड़ने में सहूलियत होगी।

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग की सुविधा होगी शुरू

बिलासपुर हवाई अड्डे पर विमानों की रात में लैंडिंग की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। डीवीओआर रेडियो नेविगेशन सिस्टम की स्थापना प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर के लिए नई उड़ानों की मांग

मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर को वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और रायपुर जैसे शहरों से जोड़ने की मांग की, वहीं जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स के लिए आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता फिर से बहाल करने का अनुरोध किया।

बस्तर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र में पर्यटन की विशाल संभावनाओं का हवाला देते हुए रायपुर-जगदलपुर हवाई सेवा को फिर से शुरू करने की मांग रखी, जिस पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री साय के साथ उनके सचिव राहुल भगत और दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *