छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई, चार कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त

जशपुर, 23 जून:
शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता और लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जशपुर जिला प्रशासन ने दो शिक्षकों सहित चार शासकीय कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा इन सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार, संबंधित शिक्षक और कर्मचारी बिना सूचना के लंबे समय से पदस्थ स्कूलों में अनुपस्थित थे। इस मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इन पर हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई:

  1. भागन राम, सहायक शिक्षक (एलबी), शासकीय प्राथमिक शाला गरांज, विकासखंड बगीचा
  2. राजू राम, सहायक शिक्षक (एलबी), शासकीय प्राथमिक शाला बिजाघाट, विकासखंड बगीचा
  3. आलोक कुमार भगत, सहायक ग्रेड-3, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरडेग
  4. प्रमोद मिंज, भृत्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोढर अम्बा

इन सभी कर्मचारियों पर लगातार गैरहाजिर रहने, कार्य के प्रति लापरवाही और विभागीय अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप सिद्ध पाए गए।

कलेक्टर ने दिए थे सख्त निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा था कि शासकीय सेवकों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर उपस्थिति और दायित्वों का निर्वहन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *