सिंघोड़ा : 5 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने 21 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं, जिन्हें एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बैग में गांजा रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर खाकी रंग के टेप से बंधे बैगों में कुल 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साद कुरैशी (20 वर्ष) पुत्र जाहिद कुरैशी और गुंजन नाईक (24 वर्ष) पुत्र राजपाल नाईक के रूप में हुई, जो दोनों थाना भंडारा, जिला भंडारा, महाराष्ट्र के निवासी हैं।

बरामद गांजा की कीमत लगभग 75,000 रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए जिनकी कीमत करीब 18,000 रुपये है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सिंघोड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ कड़ा संदेश गया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में दें ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

यह कार्रवाई सिंघोड़ा पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *