महासमुंद, जुलाई 2025 : खरीफ सीजन की बुवाई शुरू होने से पहले जिले के किसानों को प्रोत्साहन देने और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विभाग महासमुंद द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज नगद भुगतान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीज वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषकगण संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय — महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
उपलब्ध बीज की मात्रा और किस्में:
दलहन फसलें
- उड़द (किस्म: इंदिरा-1) – 79 क्विंटल
- अरहर (किस्म: सी.जी.-1) – 72.60 क्विंटल
तिलहन फसलें
- मूंगफली (किस्म: के 1812) – 32.20 क्विंटल
- तिल (किस्म: टी.के.जी.-308) – 4.36 क्विंटल (बरतुंगा फार्म में उपलब्ध)
हरित खाद हेतु
- डेंचा बीज – 7.50 क्विंटल
बीज की आपूर्ति छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से की जा रही है। विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी खेती की आवश्यकताओं के अनुसार शीघ्र बीज क्रय करें और दलहन-तिलहन उत्पादन में वृद्धि में सहयोग दें।
अधिक जानकारी के लिए
किसान भाई अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर बीज की दर, उपलब्धता और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।