महासमुंद, 13 जून 2024: शहर के वार्ड क्रमांक 1 शंकर नगर में स्कूटी चोरी की एक घटना सामने आई है। घर के बाहर खड़ी स्कूटी को अज्ञात चोर चुरा ले गया, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि 13 जून की रात लगभग 10 बजे उन्होंने अपनी हीरो प्लेजर स्कूटी (क्रमांक CG 06 GD 9283) घर के सामने खड़ी की थी और परिवार के साथ घर के भीतर टीवी देख रहे थे। लगभग एक घंटे बाद जब वे रात 11 बजे बाहर आए, तो देखा कि स्कूटी अपनी जगह से गायब है।
उन्होंने आसपास के क्षेत्र में स्कूटी की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। स्कूटी की अनुमानित कीमत ₹40,000 बताई गई है।
इस संबंध में महासमुंद पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।