रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून से स्कूल पुनः खोल दिए जाएंगे।
गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान अपने चरम पर पहुंच चुका है। तेज धूप, लू और बढ़ती गर्मी के कारण आम जनता परेशान है। विशेष रूप से बच्चों को गर्मी से होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अभिभावकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जताई है।
सरकार ने ली राहत देने वाली पहल
यह अवकाश गर्मी से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने और बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से दिया गया है। स्कूलों के बंद रहने से बच्चों को अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलने से बचाया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष गर्मी का प्रभाव पिछले वर्षों की तुलना में अधिक कड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते इस तरह की सावधानी आवश्यक मानी गई है।