सरायपाली: शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में उल्लासपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

महासमुंद जिले के विकास खण्ड सरायपाली की शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में 21 जून 2024 को परंपरागत रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में ग्रामीण पालकों, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों, शिक्षक-छात्राओं ने मिलकर योग के महत्व और उसके लाभों को समझने का प्रयास किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पूजन से की गई, जिसके बाद प्रधान पाठक एवं योग प्रशिक्षक शीला विश्वास ने योग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने योगाभ्यास के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे सभी उपस्थितजन लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत मुंधा की मातृ शक्तियों ने भी योग के महत्व और स्वास्थ्य लाभों पर अपनी बातें साझा कीं और बच्चों तथा शिक्षकों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।

सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल ने भी योग के समग्र महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुधा के सरपंच मनोहर पटेल, SMC के अध्यक्ष जगत राम श्रीवास सहित सभी पालक, माताएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा नायक, सावित्री यादव, सहायिका लक्ष्मी यादव, कल्पना चौहान, स्वीपर भोजराज महानंद सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

शाला के प्रधान पाठक शीला विश्वास ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो उनकी शारीरिक एवं मानसिक सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यह आयोजन स्थानीय समुदाय और विद्यालय के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने योग के माध्यम से स्वास्थ्य और जीवनशैली सुधारने का संदेश सभी तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *