सरायपाली। जमीनी विवाद को लेकर गांव जंगलबेड़ा में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब एक महिला ने अपनी बची हुई पैतृक जमीन पर कथित कब्जे का विरोध किया। विरोध के चलते महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जंगलबेड़ा निवासी बसंत बंछोर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मां मथूरा बाई के नाम पर 15 डिसमिल जमीन है। इसमें से 7.5 डिसमिल जमीन एक माह पूर्व मुरलीधर साहू को बेची गई थी। शेष जमीन उनके स्वामित्व में है।
बसंत का आरोप है कि 16 मई को जब वह अपनी मां के साथ बाजार जा रहा था, तभी उन्होंने देखा कि बची हुई जमीन पर मुरलीधर साहू, भागीरथी साहू, भोजराज साहू और जुगल किशोर भोई के द्वारा कुछ लेबरों के माध्यम से वेल्डिंग का कार्य कराया जा रहा है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
झगड़े में महिला समेत कई घायल
घटना के दौरान जब बसंत की मां मथूरा बाई और पिता सुभाष बंछोर ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की। मारपीट में बसंत, उसकी मां, पिता और भाई दिनेश बंछोर को चोटें आईं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुरलीधर साहू, भागीरथी साहू, भोजराज साहू और जुगल किशोर भोई के खिलाफ IPC की धारा 294 (गाली-गलौच), 323 (मारपीट), 34 (सामूहिक अपराध) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में तनाव, पुलिस की नजर
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे न्याय की उम्मीद में कानून का दरवाजा खटखटा रहे हैं।