पटेवा में हादसा: कंटेनर की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

महासमुंद, 3 जुलाई 2025 : पटेवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 (NH-53) पर एक ढाबे के पास उस समय हादसा हो गया जब पीछे से आ रहे अज्ञात कंटेनर ट्रक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि चालक सुरक्षित बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम झलप निवासी सतवंत सिंह सलुजा अपनी कार (क्रमांक CG 06 GE 9510) से झलप से महासमुंद की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 11:00 बजे जब वे कृष्णा ढाबा के सामने NH-53 पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात कंटेनर ट्रक के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

इस टक्कर में कार को गंभीर क्षति पहुँची है। गनीमत रही कि कार चालक सतवंत सिंह सलामत रहे और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही सतवंत सिंह ने पटेवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर ट्रक चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर खतरा उत्पन्न करने वाला कृत्य) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्यवाही जारी

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि अज्ञात कंटेनर की पहचान की जा सके और संबंधित चालक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *