सांकरा। 19 मई को हेमकुमार साहू, जो बुटिपली के निवासी हैं, ने थाना आकर एक गंभीर लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि धरमपुर कंचनपुर के बीच कच्ची सड़क पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोका, फिर मारपीट करते हुए उनके पास रखी नगदी और अन्य सामान लूट लिया।
सूचना मिलने के बाद सांकरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों में परमानंद पटेल (35 वर्ष), नैनिष पटेल (24 वर्ष), अजय साव (23 वर्ष) और मनीष बाघ (20 वर्ष) शामिल हैं, जो बगारदरहा और नवा गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और नकद 58,300 रुपये बरामद किए। कुल मिलाकर पुलिस ने लूट की वारदात से संबंधित सामान जिसकी कुल कीमत 1,55,300 रुपये है, जप्त किया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और पूछताछ जारी है।
इस पूरी कार्यवाही में महासमुंद पुलिस की सक्रियता को सराहा गया है।