सड़क हादसे ने छीनी जिंदगी, महासमुंद में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत

महासमुंद।
जिले के महासमुंद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम मुडमार के पास हुआ, जब पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की पूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पूरन दीवान पिता भूवन दीवान, उम्र 35 वर्ष, निवासी झारा के रूप में हुई है। वह 15 जुलाई 2024 को अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 K 7615) से महासमुंद से अपने गांव झारा लौट रहा था। रास्ते में जब वह ग्राम मुडमार के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक अन्य बाइक (क्रमांक CG 06 GQ 3078) के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर मौत

इस टक्कर में पूरन दीवान को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महासमुंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने घटना की मर्ग जांच पूरी करने के बाद, आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

गांव में शोक की लहर

पूरन दीवान की अचानक और दुखद मौत से झारा गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *