महासमुंद थाना क्षेत्र के बग्गा चौक के पास NH-353 रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 3 जून की रात करीब 10 बजे, ग्राम बेमचा निवासी धनेश चंद्राकर अपने साथियों विकास साहू और इंद्र निर्मलकर के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बागबाहरा की तरफ से तेज गति से आ रही सफेद कार ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए, लेकिन हादसा यहीं खत्म नहीं हुआ। रायपुर की ओर से आ रही एक छोटा हाथी वाहन ने गिरे हुए युवक इंद्र निर्मलकर और विकास साहू को घसीटते हुए आगे निकल गया। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और तीनों घायलों को जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद विकास साहू और इंद्र निर्मलकर को प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (लापरवाही से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं स्थानीय लोग भी जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।