महासमुंद। शहर के तहसील कार्यालय के समीप एक सड़क हादसे में एक रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक की कार को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चल रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक मनजीत सिंह कौशल ने शिकायत में बताया कि दिनांक 10 जून 2024 को दोपहर लगभग 12:05 बजे, वे अपनी मारुति स्विफ्ट डिजायर (CG 13 UJ 3584) से अपने पुत्र अमित सिंह और हरमनजीत सिंह के साथ रायपुर से महासमुंद तहसील कार्यालय कार्यवश आ रहे थे। कार को उनका पुत्र हरमनजीत सिंह चला रहा था।
जब वे दोपहर करीब 2:15 बजे तहसील कार्यालय महासमुंद के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (CG 06 HA 0752) के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार के बाएं हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार स्वयं भी वाहन समेत सड़क पर गिर पड़ा।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) एवं 337 (दूसरे को चोट पहुँचाना) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर विवेचना की जा रही है।
किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।