बसना/भंवरपुर, जून 2024 – भंवरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूपापली में क्रिकेट मैच देखने जा रहे दो पैदल व्यक्तियों को एक नशे में धुत मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से एक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
ग्राम कांदाडोंगर निवासी रामलाल सिदार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दिनांक 18 जून 2024 को रात लगभग 9:30 बजे वह अपने बड़े भाई श्यामलाल सिदार, साथी पुष्पधर बरिहा और गांव के एक युवक योगेश सिदार के साथ पैदल रूपापली क्रिकेट मैच देखने जा रहा था।
जब वे रूपापली पंचर दुकान के पास पहुँचे, तभी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GF 5090 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्यामलाल सिदार और पुष्पधर बरिहा सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिनसे खून निकलने लगा।
नशे में था वाहन चालक
रामलाल ने बताया कि हादसे के बाद मोटरसाइकिल चालक भी वहीं गिरा मिला। जब उससे बातचीत की गई तो वह पूरी तरह नशे में धुत था और ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। पूछताछ में उन्होंने ग्राम बरपेलाडीह का निवासी होना बताया और एक ने अपना नाम हेमसागर बताया।
घटना के बाद श्यामलाल सिदार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जबकि पुष्पधर बरिहा का प्राथमिक इलाज गांव में ही किया गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
रामलाल की शिकायत पर भंवरपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (दूसरों को चोट पहुंचाना) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों में नाराज़गी
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही रोकी जा सके।