महासमुंद। जिले में इस बार मानसून ने अच्छी बरसात दी है। 01 जून 2024 से अब तक जिले में औसतन 452.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले के विभिन्न तहसीलों में वर्षा की मात्रा में कुछ भिन्नता देखने को मिली है।
सबसे अधिक वर्षा बसना तहसील में हुई है, जहां 531.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद पिथौरा में 531.6 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 501.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 430.1 मिलीमीटर और सरायपाली में 398.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वहीं, सबसे कम वर्षा कोमाखान तहसील में 323.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
दिनांक 01 अगस्त 2024 को भी जिले में 19.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दिन तहसीलवार वर्षा की बात करें तो बसना में 49.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 33.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 30.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 4.2 मिलीमीटर, कोमाखान में 2.0 मिलीमीटर तथा महासमुंद तहसील में मात्र 1.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।
इस वर्षा ने जिले के किसानों और ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लाई है और जलस्तर बढ़ने में मदद की है। जिले के अधिकारियों ने कहा है कि मानसून अभी जारी है और वे जिले में बारिश की स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं ताकि आवश्यक सुरक्षा और बचाव कार्य समय रहते किए जा सकें।
यह वर्षा जिले के जल स्रोतों के लिए वरदान साबित होगी और आने वाले महीनों में कृषि गतिविधियों को मजबूती देगी। साथ ही, लोगों से भी सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।