रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुरानी और बड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में विष्णुदेव साय सरकार ने ठोस कदम उठाया है। वर्षों से अधूरा पड़ा स्काई वॉक प्रोजेक्ट और शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक के सड़क चौड़ीकरण कार्य को अब नई ऊर्जा के साथ पूरा किया जाएगा। इस संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक में विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। दो प्रमुख योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब इस पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि राजधानी को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।
स्काई वॉक को मिलेगा अंतिम रूप
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि रायपुर के शास्त्री चौक के पास बनाए जा रहे स्काई वॉक का निर्माण कार्य अब पूर्व अनुमोदित ड्राइंग और डिजाइन के अनुसार पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्काई वॉक शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। कांग्रेस सरकार के दौरान यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, जिसे अब फिर से गति दी जा रही है।
शारदा चौक से तत्यापारा तक सड़क होगी चौड़ी
बैठक में लिए गए दूसरे अहम निर्णय के तहत शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए रायपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो चौड़ीकरण से संबंधित हर पहलू का गहन परीक्षण करेगी।
कमेटी यह जांचेगी कि कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, कितनों को मुआवजा देना पड़ेगा और कुल खर्च कितना आएगा। यह रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जनसुविधा और विकास को मिलेगी प्राथमिकता
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राजधानी के लोगों को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित यातायात से राहत देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि इन कार्यों में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ी तो उसे सरकार वहन करेगी।