रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून समय से पहले ही दस्तक दे चुका है। मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून लगभग एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ पहुंचा था और तब से ही प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बस्तर संभाग सहित रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में भी बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
राज्य के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार मानसून के समय से पहले आने के कारण प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है।
इस बीच नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और आवश्यक एहतियात बरतें, विशेषकर यात्रा करते समय और खुले क्षेत्रों में रहने से बचें।