खैरागढ़। गर्मी में राहत देने वाली ठंडी कोल्डड्रिंक्स जानलेवा भी हो सकती हैं – ये हकीकत सामने आई खैरागढ़ पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई के बाद। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हूबहू असली जैसी दिखने वाली नकली कोल्डड्रिंक्स तैयार कर बाजार में बेच रहा था। इस फर्जी फैक्ट्री से हजारों नकली बोतलें, रैपर, मशीन और सामग्री बरामद की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छुईंखदान के वार्ड नंबर 15 में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा, जहां आरोपी दिनेश साहू अपने निवास पर ही अवैध रूप से कोल्डड्रिंक बना रहा था। मौके पर पुलिस को 700 नग नकली मैंगो ड्रिंक, 1300 बोतल स्ट्रॉन्ग ब्रांड, 200 लीची जूस के साथ बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, एक सोडा मशीन और नकली रैपर बरामद हुए। सभी सामान को देख पुलिस भी हैरान रह गई।
पूछताछ में जब आरोपी से लाइसेंस और खाद्य मानकों से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने दिनेश साहू को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।