महासमुंद, पिथौरा: पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 12 जून की शाम लगभग 7:30 बजे की है जब शबरी भोई (उम्र 62 वर्ष), पति उपेन्द्र भोई, निवासी गोपालपुर को जहरीले सांप ने डस लिया।
सांप के काटने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस ने मामले को जांच में लेकर विवेचना शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है, खासकर बरसात की शुरुआत के साथ ही सांप के निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांवों में सांप-रोधी उपाय करने और जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।
इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने बुजुर्ग महिला के असामयिक निधन पर गहरा दुःख जताया है।