पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में 31 मई 2025 को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में संबंधित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु बरिहा (24 वर्ष), पुत्र गोरेलाल बरिहा, निवासी गबौद, थाना राजादेवरी, जिला बलौदाबाजार, 31 मई को सुबह करीब 8 बजे अपने पल्सर मोटरसाइकिल (CG 06 HB 2232) से काम के सिलसिले में पिथौरा आए थे। दिन में शाम करीब 5 बजे, जब वह वापस अपने घर जा रहे थे, तो ग्राम लक्ष्मीपुर के सामने आम सड़क के पास पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल (CG 06 HC 1976) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए हिमांशु की बाइक को ठोकर मार दी।
इस हादसे में हिमांशु के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पिथौरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या CG 06 HC 1976 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।