पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध महुआ शराब जप्त की है। 22 मई 2024 को हुई इस कार्रवाई में कुल 7 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर गोपाल सिदार के घर के पीछे ईटाथप्पी के अंदर तलाशी ली गई। वहां पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में लगभग 5 लीटर और हरे रंग की 2 लीटर वाली प्लास्टिक बोतल में करीब 2 लीटर देशी महुआ शराब मिली। कुल 7 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 1400 रुपये बताई गई है, को पुलिस ने जब्त कर लिया।
इस मामले में गोपाल सिदार के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस तरह के अवैध शराब कारोबार पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।