पिथौरा: पिथौरा पुलिस ने 22 जनवरी 2025 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नयापाराखुर्द गांव के पास एक व्यक्ति से 3 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बया मार्ग पर महुआ पेड़ के नीचे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति सड़क किनारे मौजूद था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान श्रीराम पटेल (पिता स्व. लखन पटेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी लक्ष्मीपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(A) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।
अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है।