पिथौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम जंघोरा में जमीन के अतिक्रमण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पटवारी के समक्ष कब्जा जमीन का पंचनामा बनाया जा रहा था, तभी कब्जाधारी ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।
ग्रामीण परसराम पटेल ने बताया कि उनके गांव की गली को घनश्याम राजपूत ने करीब 11 फीट तक कब्जा कर लिया है और वहां मकान निर्माण कर रहा है, जिससे अन्य ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पहले भी राजस्व विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
24 मई को पटवारी लक्ष्मीनारायण नायक द्वारा ग्रामवासियों की मौजूदगी में कब्जाधारी जमीन का पंचनामा बनाया जा रहा था। इसी दौरान घनश्याम राजपूत ने अचानक परसराम पटेल पर गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज करते हुए अपने गमछा से परसराम का गला दबाने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने परसराम को धक्का-मुक्की भी की, जिससे परसराम के दाहिने हाथ में चोट आई है। इस पूरे घटनाक्रम को गांव के भीम प्रजापति, महेन्द्र ध्रुव सहित कई लोग देख रहे थे।
घनश्याम ने भीम प्रजापति को भी गवाही बनने से रोकने के लिए धमकाया और लात-घूंसों से मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर घनश्याम राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस विवाद से तनाव व्याप्त है और ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उनके अधिकार सुरक्षित रह सकें।