बागबाहरा। नगर में खुलेआम शराब सेवन की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 1 जून की रात बागबाहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को रंगे हाथ शराब पीते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार बंसुलाडबरी निवासी यशराज ठाकुर (28) और पोखन नागवंशी (19) मेन रोड पर गोपाल होटल के पास बिजली की रोशनी में शराब पी रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से जम्बू अंग्रेजी व्हिस्की की एक 50 एमएल पौवा, शराब की गंध युक्त दो डिस्पोजल गिलास, एक पानी पाउच और एक खुला नमकीन पैकेट बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(च)(1) के तहत दंडनीय पाया गया। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, लेकिन मामला जमानतीय होने के कारण सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की खुली शराबखोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।