अब नवविवाहिताएं भी होंगी महतारी वंदन योजना की हकदार

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर का बिना पूर्व सूचना के अचानक दौरा किया। मुख्यमंत्री के अप्रत्याशित आगमन से गांव में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्वागत की तैयारी की और पास के फूलों से गुलदस्ते बनाकर आत्मीय अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने शासन की योजनाओं के लाभ को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया और कहा कि “नई बहुओं को भी जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने सरपंचों से प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची जल्द तैयार कर भेजने को कहा।

गांवों में विकास के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चौपाल में मौजूद ग्रामवासियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और कई अहम घोषणाएं कीं:

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कुवांरपुर में स्थापित होगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुलझर-चंदेला, तिलौली-दर्रीटोला, सनबोरा-पण्डो, कुवांरपुर-गाजर और पटपर टोला-चंदेला मार्ग पर नई सड़कों का निर्माण होगा।
कुवांरपुर में नायब तहसील कार्यालय भवन की मंजूरी दी गई।
राजस्व मामलों के त्वरित निराकण के लिए बंदोबस्त कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।
माथमौर में सामुदायिक भवन का निर्माण स्वीकृत हुआ।

स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इससे आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

छात्रों को किया सम्मानित, शिक्षा की स्थिति की भी ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और उनसे भविष्य की करियर योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने स्कूल की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

महिलाओं को भरोसा और सुविधा

चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं से भी संवाद किया और महतारी वंदन योजना की राशि समय पर मिलने की पुष्टि की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पात्र नवविवाहित महिलाओं को योजना में जल्द शामिल किया जाएगा।

उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस. सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *