रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं। प्री मानसून के आगमन के साथ प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम में इस बदलाव के कारण वातावरण ठंडा हुआ है, लेकिन उमस बरकरार है।
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक और अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। प्री मानसून के प्रभाव से प्रदेश के सभी पांच संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
कहां होगी बारिश और आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी संभागों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। विशेषकर राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश का अनुमान है।
वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और समय-समय पर मौसम अपडेट देखते रहने की सलाह दी है।