महासमुंद के औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी स्थित चंडी मंदिर परिसर में एक युवक की कीमती मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह घटना 2 अप्रैल 2025 की है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने 17 जून 2025 को महासमुंद सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, टाइगर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह, जो ग्राम दसरंगपुर (थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम) के निवासी हैं, शक्ति लूप्स कंपनी बिरकोनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी के मालिक राकेश अग्रवाल ने उन्हें कार्य के लिए हीरो होंडा एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 LQ 8556) प्रदान की थी।
टाइगर सिंह ने बताया कि घटना के दिन वे रात करीब 10 बजे चंडी मंदिर बिरकोनी दर्शन के लिए पहुंचे थे और अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के सामने खड़ी कर दर्शन करने गए थे। लेकिन जब वे रात 11 बजे वापस लौटे, तो अपनी मोटरसाइकिल को वहां से गायब पाया। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना मंदिर प्रबंधन को दी और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी चोरी की सूचना और मोटरसाइकिल की तलाश का एलान कराया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। चोरी गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 10,000 रुपये आंकी गई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2)-BNS के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी रखी है।
महासमुंद पुलिस स्थानीय लोगों से भी अपील कर रही है कि यदि कोई मोटरसाइकिल या संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी हो तो तत्काल सूचना दें, ताकि चोरी की मोटरसाइकिल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।