रायपुर:
लंबे समय के ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब बस्तर से आगे बढ़कर दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्से, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के और हिस्से, ओडिशा, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक पहुंच चुका है, जिससे प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।
विशेष रूप से 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज अंधड़ और वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।
राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास रहेगा।
प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।