महासमुंद: 5 मई 2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायपाली में एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 42 मरीजों को निःशुल्क दवाइयों के साथ-साथ मनोसामाजिक परामर्श भी प्रदान किया गया।
आयोजन और समन्वय
शिविर का आयोजन डॉ. पी. कुदेशिया, सी एम एच ओ, महासमुंद के नेतृत्व में किया गया, जिनके साथ नीलू घृतलहरे (डीपीएम) और डॉ. सी पी चंद्राकर, नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सक्रिय रूप से जुड़े रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के बी एम ओ डॉ. एच एल जांगड़े, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वर्षा सतपती एवं बी पी एम सीतल सिंह भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
विशेषज्ञों की भूमिका
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल से रामगोपाल खूंटे, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, तथा टेकलाल नायक (एम ई) ने मानसिक रूप से ग्रस्त मरीजों की जांच और परामर्श दिया। उनकी विशेषज्ञता से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के उद्देश्य और लाभ
यह शिविर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, मानसिक रोगों के निदान और उपचार में सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था। मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समर्थन भी दिया गया, जिससे उनकी मानसिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है।