बसना: थाना बसना पुलिस को दो मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी महेन्द्र कुमार वैष्णव (उम्र 30 वर्ष), निवासी बेहरापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 90,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पहली घटना में सियाराम बारिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी हिरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06GE6775) अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सामने से चोरी हो गई थी। दूसरी घटना में शिवकुमार बंजार ने बताया कि उसकी हिरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06GH0170) शराब दुकान बसना के गेट के पास से चोरी हुई है।
थाना बसना पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर पूरी जांच शुरू कर दी है। आरोपी महेन्द्र कुमार के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं हैं, जिनकी कीमत लगभग 90,000 रुपये है।
थाना बसना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।