महासमुंद : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस — तैयारी में रहें

महासमुंद। राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी सोमवार, 26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस आदेश के तहत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट और प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 3 सपना बार एवं रेस्टोरेंट, देशी मदिरा भंडारण भाण्डागार तथा देशी-विदेशी कम्पोजिट आहातों को पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मदिरा का विक्रय और संव्यवहार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय सामाजिक एवं धार्मिक संकल्पना के तहत जनहित में लिया गया है ताकि पर्व का शुभ महौल बना रहे और किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न उत्पन्न हो।

कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को इस शुष्क दिवस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही जनता से भी अपील की गई है कि वे इस दिन मदिरा के सेवन से दूर रहें और त्योहार का शुभ और शांतिपूर्ण वातावरण बनाएं।

इस प्रकार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को महासमुंद जिले में मदिरा विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, ताकि त्योहार का धार्मिक महत्व और सामाजिक सौहार्द बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *