रंग-बिरंगे कार्यक्रमों से गूंजा महासमुंद, बच्चों ने किया सबको मंत्रमुग्ध

महासमुंद: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी और हर्ष के प्रतीक त्रिरंगी गुब्बारों को आकाश में छोड़ा।

मंत्री श्री बघेल ने मुख्यमंत्री का संदेश जनता के नाम पढ़ा और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।

परेड और मार्च पास्ट से बढ़ा आयोजन का गौरव

गणतंत्र दिवस समारोह में 20वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना की महिला प्लाटून, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, एनएसएस, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस बालिका इकाई ने गरिमामयी मार्च पास्ट कर सलामी दी। परेड का निरीक्षण मंत्री श्री बघेल द्वारा किया गया।

शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को सम्मान

समारोह में शहीदों की स्मृति में उनके परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी के लिए अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण रहा, जिसमें राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया गया।

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही स्कूली बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। जिले के विभिन्न स्कूलों जैसे – आशीबाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शिशु संस्कार केन्द्र, रिवरडेल स्कूल, वृंदावन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गुड शेफर्ड स्कूल के छात्रों ने विविध लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

झांकियों में झलकी शासन की योजनाएं

विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की। झांकियों के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया गया।

उत्कृष्ट सेवा करने वालों का हुआ सम्मान

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड के प्रतिभागियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस का संदेश

पूरे समारोह में राष्ट्रभक्ति की भावना और देश के प्रति सेवा का संकल्प स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। यह आयोजन न केवल शासकीय योजनाओं के प्रचार का माध्यम बना, बल्कि स्कूली बच्चों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *