8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन, 5 मई से 31 मई तक होंगे समाधान शिविर
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में “सुशासन तिहार 2025” को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी एसडीएम, विभागीय अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू व रविराज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार का आयोजन
कलेक्टर लंगेह ने बताया कि “सुशासन तिहार 2025” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्यभर में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और जनसंवाद को मजबूत बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समाधान पूरी तत्परता और पारदर्शिता से करें, ताकि नागरिकों को इधर-उधर भटकना न पड़े।
आवेदन 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे
कलेक्टर लंगेह ने बताया कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आमजन अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय कार्यालयों और कलेक्ट्रेट में स्थापित “समाधान पेटी” में डाल सकेंगे। आवेदन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे।
- ग्राम पंचायतों में सीओ
- नगरीय निकायों में सीएमओ
- हाट बाजारों में सीएमएचओ
को समाधान पेटी लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला व ब्लॉक स्तर पर बनी जिम्मेदार टीमें
- नोडल अधिकारी (जिला स्तर): एस. आलोक, सीईओ जिला पंचायत
- सहायक नोडल अधिकारी: अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं रविराज ठाकुर
- ब्लॉक स्तर पर नोडल: संबंधित एसडीएम
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का भी उपयोग किया जाएगा।
- प्रत्येक आवेदन को एक यूनिक कोड मिलेगा
- ग्राम/नगरीय निकायवार प्रारूप में प्रिंटेड आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे
- प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को उसी दिन ऑनलाइन पंजीकृत किया जाएगा
- आवेदकों को पावती रसीद भी दी जाएगी
- जिनके आवेदन में मोबाइल नंबर नहीं होगा, उनसे नंबर लेकर SMS के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी
समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक
प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए 5 मई से 31 मई 2025 तक जिलेभर में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में:
- आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी
- जहाँ संभव हो, समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा
- सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सक्रिय रूप से शामिल होंगे
- मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी तिहार के दौरान विकास कार्यों का औचक निरीक्षण भी करेंगे
प्रचार-प्रसार के निर्देश
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मुनादी कराकर, मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से दर्ज करा सकें।