महासमुंद। जिले के बागबहरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कोमाखान थाना क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए राजस्थान का एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरिराज रेगर (27), जो बिहाझर जयपुर, राजस्थान का निवासी है, उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे 170 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के ट्रक से 6 बोरियों में छुपा 170 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख 58 हजार 400 रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक आरजे 52 जी ए 6933 को कोमाखान थाना क्षेत्र में खड़ा पाया गया था, जिसमें पुराने ट्रांसफार्मर के साथ गांजा छिपाया गया था।
पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को जिले में नशा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और कहा कि इस तरह की सक्रियता से अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
आगे भी पुलिस की टीम नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है ताकि युवाओं को इस जहरीले अपराध से बचाया जा सके।