महासमुंद: जिले में एक बार फिर निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी गौरव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सत्यदीप मेगा बिल्डकम इन्फा इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी ने राशि दोगुनी करने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी की और बाद में कंपनी को बंद कर सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि वर्ष 2014 में कंपनी के महासमुंद शाखा प्रबंधक हीराधर यादव और एजेंट भीखमलाल साहू, सुरेंद्र कुमार साहू व भूनेश्वर साहू ने लोगों को लुभावनी योजना का लालच दिया था। उन्होंने प्रचार किया कि यदि कोई निवेशक पांच वर्षों के लिए रकम जमा करता है, तो कंपनी परिपक्वता पर उसे दोगुनी राशि वापस करेगी।
प्रार्थी गौरव कुमार ने इस योजना के तहत 6 फरवरी 2014 को नोटरी के माध्यम से 5-5 लाख रुपये के दो बांड पर कुल 10 लाख रुपये जमा किए। इस पर कंपनी की तरफ से रसीद भी दी गई, जिसमें 5 सितंबर 2019 को परिपक्वता की तिथि दर्ज थी और हर बांड के बदले 10-10 लाख रुपये मिलने का उल्लेख था।
हालांकि, परिपक्वता की तारीख गुजर जाने के बाद भी गौरव को कोई भुगतान नहीं मिला। जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से संपर्क किया, तो उन्हें लगातार झांसे में रखा गया। कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी शाखा बंद कर दी और आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद पाया कि कंपनी डायरेक्टर हीराधर यादव, किशोर कुमार साहू, नरेश कुमार पटेल, नेतराम ठाकुर, विक्रम साहू और घनश्याम यादव ने षड्यंत्रपूर्वक यह योजना रची और लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।