महासमुंद: कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिला अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।
कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल संचालकों से संबंधित शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा विभाग से हर वर्ष मान्यता लेकर ही स्कूल संचालन करने की व्यवस्था लागू की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सभी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किया, ताकि कार्यों में कोई विलंब न हो।
शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाए और उनकी जानकारी अद्यतन कर ली जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का अधिक से अधिक पंजीयन कराए जाने और उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राशनकार्ड धारकों को भी निर्देशित किया कि वे राशन कार्ड में मौजूद सदस्य की मृत्यु होने पर उनका नाम विलोपित करा लें। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने और पात्र युवतियों को एनएम (नर्सिंग मिडवाइफ) में भर्ती कराने के लिए भी निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत बाहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जल अभावग्रस्त क्षेत्रों में बोर खनन पर प्रतिबंध लगाने और इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद, बीज और जल जीवन मिशन से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा।
बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर रहना होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।