रायपुर/नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अहम निर्णय लेते हुए रायपुर एवं नवा रायपुर अटल नगर के लिए घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन किया है। पहले यह अवकाश 09 अगस्त 2024 को निर्धारित था, जिसे अब संशोधित करते हुए 12 नवम्बर 2024 को घोषित किया गया है। इस संबंध में संशोधित आदेश 10 जून 2024 को जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष कैलेंडर वर्ष के दौरान तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। आमतौर पर यह अधिकार जिला कलेक्टर को प्राप्त होता है, लेकिन रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर के मामले में स्थानीय अवकाश की घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, द्वारा की जाती है।
09 अगस्त को पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहले से ही सामान्य अवकाश घोषित है। इसी कारण एक ही दिन दो तरह के अवकाश होने से बचने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
अब रायपुर एवं नवा रायपुर में 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा, जिसका लाभ सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य शासकीय संस्थाओं को मिलेगा।