कोमाखान: स्थानीय पुलिस ने 11 जून 2024 को बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय शराब दुकान के पास एक युवक को धारदार हथियार लहराते और लोगों को धमकाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लोहे का चापड़ (कत्ता) बरामद किया गया है, जिसे वह हवा में लहराकर आम जनता में दहशत फैला रहा था।
पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोमाखान की शासकीय शराब दुकान के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा।
गिरफ्तार युवक की पहचान हेमंत सतनामी उर्फ लल्लू सतनामी, पिता सुफल सतनामी, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, खोफेतरा, खरियार रोड, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चापड़ (कत्ता) बरामद किया, जिसकी धार वाला भाग 9.05 इंच, मुठ वाला भाग 4.5 इंच, कुल लंबाई 14 इंच, चौड़ाई 2.07 इंच और अनुमानित कीमत 500 रुपये बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के इस कृत्य से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। उसका यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।