सिर्फ 10वीं पास में नौकरी का मौका, हजारों पदों पर निकली भर्ती

राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनांदगांव द्वारा 3 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक बड़ा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में बीएसीएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कोसा नाला टोल प्लाजा सुपेला, भिलाई (जिला दुर्ग) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में शामिल हैं — एचआर (ट्रेनी एवं एक्जीक्यूटिव), असिस्टेंट, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट के ट्रेनी और एक्जीक्यूटिव, कारपेंटर, फिटर, मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, ग्राइंडर, स्ट्रक्चरल वेल्डर, स्ट्रक्चरल फिटर, रिगर, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर, लेबर, स्टोर ऑफिसर, बार बेंडर, गैस कटर, असिस्टेंट ऑपरेटर आदि। इसके साथ ही, सेफ इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस, भिलाई द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड और सिक्यूरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को नियोजक की तरफ से रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर पहुंच सकते हैं।

4 जुलाई को भी होगा प्लेसमेंट कैम्प

इसके अतिरिक्त, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेण्ड्री, राजनांदगांव में 4 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे से एक और प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में कैरियर ट्री द्वारा टाटा मोटर्स गुजरात एवं डेलफिंजेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस कैम्प में 18 से 32 वर्ष के बीच के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण सत्र 2022-24 एवं 2023-24 के प्रशिक्षणरत उम्मीदवार, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 10वीं और आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर समय पर पहुंचना होगा।

आखिरी मौका:

इन दोनों प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होकर योग्य उम्मीदवार अपनी नौकरी पाने का सुनहरा मौका पा सकते हैं। इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी तैयारी कर सही दस्तावेज लेकर नियत तारीख पर उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *